बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म भारत छोड़ने और अमेरिकी सिंगर निक से शादी करने के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। द स्काई इज पिंक से कमबैक करने जा रहीं प्रियंका के फैंस काफी खुश हैं। दरअसल फिल्म रिलीज होने से पहले प्रियंका का एक लुक लीक हुआ है, जिसे उनकी अपकमिंग बॉलीवुड मूवी द स्काई का ही बताया जा रहा है। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। यहां आपको बतला दें कि वायरल हो रही ब्लैक एंड व्हॉइट इस तस्वीर में प्रियंका का हेयर स्टाइल बॉब कट है। इसके साथ ही प्रियंका ने सेमी फॉर्मल आउटफिट पहना है। इस तस्वीर में पाउच करती प्रियंका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फैंस ने कयास लगाने शुरु कर दिए हैं कि जरुर ही यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म द स्काई का ही लुक होगा। गौरतलब है कि द स्काई फिल्म शोनाली बोस के निर्देशन में बन रही है, जिसमें प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में होंगे। फिल्म रिलीज के बारे में बताया जा रहा है कि यह 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आ सकती है।
सुष्मिता का बॉयफ्रेंड संग डांस वीडियो हुआ वायरल
यह तो सभी जान चुके हैं कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपनी गर्लफ्रेंड चारु असोपा से 16 जून को शादी कर ली है। इस शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इससे हटकर जो हम यहां बतलाने जा रहे हैं वह यह है कि इस शादी पार्टी में सुष्मिता ने भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शानदार डांस किया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। करीबी नाते-रिश्तेदारों समेत कुछ दोस्तों की मौजूदगी में यह शादी गोवा में धूमधाम से संपन्न हुई थी। इस शादी समारोह के कुछ वीडियो सुष्मिता सेन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए। दरअसल अपने भाई की शादी से सुष्मिता काफी एक्साइटमेंट महसूस कर रही थीं। इस बीच सुष्मिता ने भाई के संगीत समारोह में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ डांस किया था। इस डांस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड ने ‘बार बार देखो के सॉन्ग नचदे ने सारे’ पर डांस किया। डांस वाला वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ‘संगीत और फिर धमाल…।’ प्रियंका मानों डांस पर सफाई दे रही हों, क्योंकि उन्होंने आगे लिखा कि ‘यह प्राइवेट वेडिंग थी करीबी लोगों की मौजूदगी में। इसलिए यहां ऑडियंस बनने का सवाल ही नहीं था, सभी को डांस करना था।’ शादी समारोह के बीच संगीत की रात न्यूलीवेड कपल राजीव सेन और चारू असोपा ने बाजीराव मस्तानी फिल्म के सॉन्ग पर भी कपल डांस किया। इसके साथ ही चारु के गृहप्रवेश का वीडियो भी सामने आया जिसमें वो सुष्मिता सेन के घर में प्रवेश करती हुई नजर आ रही हैं। बहरहाल फैंस को सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड का साथ-साथ डांस करना बेहद लुभा रहा है।
ऐक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत की तुर्की में हुई शादी
अभिनेत्री नुसरत जहां जिन्हें हॉट बंगाली बाला के तौर पर भी जाना जाता है, अब वो तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं और तुर्की में निखिल जैन से शादी करने के कारण चर्चा में हैं। बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और विडियोज पोस्ट करती रही हैं, जिससे फैंस बेहद खुश रहते आए हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सांसद बनने और शादी कर लेने के बाद वो ऐसा कम ही कर पाएंगी, क्योंकि दोनों ही बातें मर्यादा में रहने के लिए मजबूर करती हैं और फिर इन सब के लिए समय निकाल पाना भी मुश्किल होगा। दरअसल कहने वाले तो यही कह रहे हैं कि अब नुसरत की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और वो परिवार से लेकर राजनीति में सक्रिय होने के कारण फिल्मी दुनिया व कला जगत को समय कम ही दे पाएंगी। यहां आपको बतला दें कि नुसरत की शादी कोलकाता बेस्ड कपड़ों के व्यापारी निखिल जैन से हुई है। इस शादी में बहुत ही नजदीकी मित्र और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। इस तरह लाखों दिलों में राज करने वाली बांग्ला फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल के बशीरघाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत अब शादीशुदा हैं। शादी होने का संदेश खुद निखिल और नुसरत ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी है। गौरतलब है कि इस खूबसूरत अदाकारा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बशीरहाट लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। नुसरत की बतौर कलाकार जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, खबरों के मुताबिक उनकी फैन फॉलोइंग करीब 1.3 मिलियन है। इस खूबसूरत एक्ट्रेस का जन्म 8 जनवरी 1990 को कोलकाता की एक बंगाली फैमिली में हुआ था। उन्होंने कोलकाता के आवर लेडी क्वीन ऑफ द मिशन स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद भवानीपुर कॉलेज कोलकाता से बीकॉम किया और साल 2010 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट ‘फेयर वन मिस कोलकाता’ में हिस्सा लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इसके बाद नुसरत मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए आ गईं। यहां से उन्हें टॉलिवुड में एंट्री करने का अवसर मिला और राज चक्रवर्ती की फिल्म ‘शोत्रु’ से फिल्मों में डेब्यू भी किया। इसके बाद नुसरत ने ‘खोका 420’, ‘खिलाड़ी’, ‘सोंधे नमार आगेय’ और ‘पावर’ जैसी अनेक फिल्मों में काम किया। बहरहाल जिंदगी के एक अलग पड़ाव में नुसरत पहुंच चुकी हैं और अब वो न सिर्फ सांसद हैं बल्कि शादी कर परिवार की जिम्मेदारी निभाने को भी तैयार नजर आ रही हैं।
सुनैना आखिर क्यों हुईं प्रताड़ित
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन सोशल मीडिया से लेकर खबरों में छाई हुई हैं, वजह है उनका अपना पारिवारिक विवाद और किसी का साथ नहीं देने वाला किस्सा। गौरतलब है कि इस मामले में सुनैना का साथ देती कंगना रनौत नजर आईं थीं, जिसे लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल अब सुनैना रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह लिखकर सभी को चौंका दिया है कि वो कंगना का समर्थन करती हैं। यही नहीं बल्कि सुनैना ने एक साक्षात्कार के दौरान भी कंगना का साथ देते हुए कहा है कि कंगना को न्याय मिलना ही चाहिए। अब यह कौन नहीं जानता कि कंगना हौर रितिक के बीच क्या कुछ नहीं हुआ। इसके बाद भी कंगना और सुनैना का इस तरह एक दूसरे को सपोर्ट करना किसी के समझ नहीं आ रहा है। इसी बीच कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का भी ट्वीट सामने आ गया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सुनैना रोशन कंगना से सहायता मांग रही हैं क्योंकि वो दिल्ली के एक मुस्लिम युवक से प्रेम करती हैं।’ इसके साथ ही एक कहानी बताते हुए रंगोली कहती चली जाती हैं कि ‘पिछले हफ़्ते उनके परिवार ने महिला पुलिसकर्मी से उन्हें पिटवाया, उनके पिता ने भी हाथ उठाया और उनके भाई उन्हें जेल भिजवाने की कोशिश कर रहे हैं।’ बताया जा रहा है कि सुनैना फोन पर रोती रहती हैं क्योंकि वो प्रताड़ित हुई हैं और इसलिए इस मामले को उजागर किया गया है ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इस तरह की बातें सामने आने के बाद ज्यादातर लोग यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर सुनैना प्रताड़ित क्यों हो रही हैं और कोई उन्हें क्यों प्रताड़ित कर रहा है। खास बात यह है कि सुनैना तो खुद अपने परिवार के खिलाफ बयान देती नजर आई हैं, इससे लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो किन लोगों से प्रताड़ित हुई हैं। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि कहीं यह पूरी टीम मिलकर किसी फिल्मी स्टोरी पर तो काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि पल-पल में नई-नई चीजें सामने आती दिख रही हैं।