मुंबई । सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 200 करोड़ कमाई कर ली है। इस पर खुश जाहिर करते हुए फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फैंस और फिल्म को पसंद करने का धन्यवाद दिया है। कोरियन ड्रामा एन ओड टू माय फादर की आधिकारिक रीमेक भारत में स्वतंत्रता के बाद के इतिहास की कहानी एक आम आदमी के नजरिए से दिखाया गया है। इसके साथ ही आम आदमी की 1964 से 2010 तक की जर्नी के बारे में बताती है। फिल्म में सलमान खाने के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।