भोपाल। राजधानी की कोलार थाना पुलिस ने बीते दिनों इलाके में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने सूने मकान का ताला चटकाकर लाखों रुपये का माल समेटा और उसे पीडित की कार में लाकर चंपत हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली थी कि वारदात में चोरी गई बलेनो कार को संदिग्ध युवक लेकर घूम रहे हैं, जो बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस उसे मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान सबरी नगर बालीका सम्प्रेषण गृह के सामने नेहरू नगर पर चोरी गई बलीनो कार घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम शोएब खान पिता रसीद खान उम्र 25 साल निवासी 173 इंद्रा नगर गोवर्धन आईल के बाजू में टीला जमालपुरा भोपाल होना बताया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर कार के संबंध में पूछताछ की गई जो बताया कि मैने अपने साथी महेश बाल्मीक निवासी दामखेड़ा ए सेक्टर कोलार रोड के साथ मिलकर एक हफ्ते पहले सर्वधर्म बी. सेक्टर कोलार रोड से मकान का ताला तोड़कर एक एलईडी टीवी, एक कंप्यूटर व पोर्चे में रखी बलेनो कार चोरी की थी। आरोपी शोएब खान की निशादेही पर उसके साथी महेश को सर्वधर्म बी सेक्टर से पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर शोएब के साथ चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से एक एलई़डी टीवी व एक कम्प्यूटर बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।