मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर हर फिल्म में अपना हेयर स्टाइल बदल लेते हैं। शाहिद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में व्यस्त हैं। शाहिद अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘कपिल शर्मा शो’ में गए थे। शो में कपिल शर्मा ने शाहिद से पूछा कि वह हर फिल्म में अपना हेयर स्टाइल क्यों बदल लेते हैं? जवाब में शाहिद ने कहा, एक बार मेरे पिता पंकज कपूर ने मुझे यह सुझाव दिया था कि हर फिल्म में लुक्स को लेकर एक्सपेरीमेंट करना चाहिए। उन्होंने मुझे आगाह किया था कि अनुवांशिक कारणों से 40 की उम्र तक मेरे बाल गिर भी सकते हैं। मैं काफी यंग एज में हीरो बन गया था। मेरी इस उपलब्धि पर मेरे पिता बहुत उत्साहित थे। वह मुझे हमेशा अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। कियारा आडवाणी ने जब बताया कि वह अर्चना पूरन सिंह की बड़ी फैन हैं तो इस पर अर्चना बहुत खुश हुईं। कियारा ने बताया कि वह मिस ब्रिगेंजा के किरदार को बहुत पसंद करती हैं जिसे अर्चना ने कुछ-कुछ होता है फिल्म में निभाया था। उन्होंने बताया वह इस फिल्म को कई बार देख चुकी हैं। गौरतलब है कि शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में शाहिद शराबी सर्जन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निदेर्शन संदीप वांगा ने किया है। यह साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म अजुर्न रेड्डी की रीमेक है।