भिण्ड। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम अचलपुरा की पुलिया के पास लूट का आरोपी घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचकर हिरासत में लिया और उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमरसिंह सिकरवार ने बताया कि अपराध क्र.86/19 धारा 392 आईपीसी 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का फरार आरोपी चिमदे उर्फ ओंकार राजपूत निवासी अचलपुरा जो गांव में घूम रहा था मुखबिर जरिए सूचना मिलते ही गांव की पुलिया से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा गिट्टी के ट्रक से रुपये लूटने की घटना घटित की थी, जिस पर से चार आरोपियों के खिलाफ मिहोना थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें से एक आरोपी जितेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था। दो आरोपी सोनू राजपूत निबासी सिंघपुरा एबम महेंद्र सिंह निबासी मलपुरा थाना लहार की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।