कैलारस । थाना प्रभारी टेंटरा विनाश सिंह राठौड को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अपनी सिटी 100 मोटरसाइकिल के पीछे प्लास्टिक के बोरे में अवैध मदिरा का बेचने हेतु लेकर जा रहा है मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौड़ मय सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक मयंक शर्मा आरक्षक राजेश सिंह आरक्षक अरबाज खान के रवाना होकर अटार घाट ठाकुर बाबा मंदिर के पास पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के पीछे प्लास्टिक के बोरे में कुछ सामान ले जाते हुए दिखाई दिया जिसे रोक कर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामेश्वर धाकड़ पिता भोगीराम धाकड़ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम परसौटा थाना जौरा का होना बताया । उक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 06 एम 2329 पर बंधे बोरे को चेक करने पर उसमें देसी मदिरा के क्वार्टर होना पाए गए जिसे खोल कर देखने पर 335 क्वार्टर देसी मदिरा प्लेन के जिसमें कुछ मदिरा राजस्थान की तथा कुछ मध्य प्रदेश की है पाए गए जिसकी कीमत करीबन ?26,800 है तथा कुल मदिरा 60 लीटर 800 मिलीलीटर है आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया जाकर अवैध मदिरा को जब्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है मदिरा जांच हेतु प्रथक से भेजी जाएगी उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना टेटरा उपनिरीक्षक अविनाश सिंह राठौड सहायक उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह भदोरिया आरक्षक राजेश सिंह मयंक शर्मा अरबाज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।