भिंड । फलदान समारोह से घर लौट रहे २ बाइक सवार पांच लोगों को इटावा की ओर से आ ही कार ने पीछे से टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। १०८ एंबुलेंस दो घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुई। मौके पर तीन घायल सड़क पर मदद की आस में तड़प रहे थे। इसी दौरान लखनऊ जा रहे टोल प्लाजा के मैनेजर अमित राठौर ने घायलों को अपनी कार में बैठाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।जानकारी के अनुसार मेहगांव के रेंका गांव निवासी रामसेवक शर्मा ५४ पुत्र रामस्वरूप शर्मा गुरुवार को मौरोली गांव में आगरा जिले के बाह उत्तरप्रदेश से आए रिश्तेदारों और नातियों के साथ फलदान समारोह में गए थे। रात करीब १ बजे श्री शर्मा बाइक से नाती आलोक १० पुत्र संतोष शर्मा और मनोज ४ पुत्र प्रदीप शर्मा के साथ घर लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर बाह उत्तरप्रदेश निवासी रिश्तेदार थे। यह लोग गिर्जुरा गांव के पहुंचे थे कि इटावा की ओर से आ रही कार यूपी ७८ एफएम २६१४ ने दोनों बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग सड़क पर आ गिरे। कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर कार को छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद लोगों ने १०८ एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस रामसेवक शर्मा और उनके नाती मनोज को लेकर जिला अस्पताल रवाना हो गई। मौके पर श्री शर्मा के दो रिश्तेदार और नाती आलोक घायल अवस्था में पड़े थे। इस दौरान लखनऊ जा रहे पीएनसी टोल प्लाजा के मैनेजर अमित सिंह राठौर तीनों घायलों को अपनी कार से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद रवाना हुए। इलाज के दौरान रामसेवक शर्मा की मौत हो गई। मनोज, आलोक को ग्वालियर रेफर किया गया है।