मुंबई । इन दिनों बॉलिवुड स्टार शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 21 जून को रिलीज होगी, जिसमें पहली बार शाहिद के ऑपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैन्स को भी शाहिद की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा कि फिलहाल उनके पास कोई फिल्म ना होने के कारण वह बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि वह भी जानते हैं कि आखिर आगे वह क्या करना चाहते हैं। शाहिद ने बताया कि जब काम नहीं भी कर रहे होते है, तब भी उनके पास करने को काफी कुछ होता है। बता दें कि हाल ही में आई खबर के मुताबिक शाहिद कपूर बॉक्सर डिंग्को सिंह की बायॉपिक बनाना चाहते हैं। डिंग्को सिंह बैंटमवेट कैटिगरी में पहले और एकमात्र एशियन गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।