भोपाल । राजधानी के बैरसिया थाने में अलसुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा गया बदमाश पुलिस को चकमा देकर रफू चक्कर हो गया। घटना के बाद ही पुलिस टीम ने आनन फानन में सर्चिंग कर उसे दोबारा पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस टीम की जान पहचान आई। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पंचम सिंह राजपूत पिता प्रहलाद सिंह राजपूत बैरसिया में रहता है। गुरुवार देर रात पुलिस ने उसे अवैध शराब के साथ पकड़ा था, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रात को लॉकअप में बंद कर दिया गया। बताया गया है कि अल सुबह शातिर पंचम पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के भागने की खबर लगते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने तत्काल ही घेराबंदी की और आखिरकर आरोपी को नरेला दोमरा इलाके में दोबारा दबोच लिया। आरोपी के लॉकअप से फरार होने की खबर मिलते ही आला अफसर भी थाने पहुंच गये। बताया गया है कि अधिकारियों ने घटना को लेकर थाना प्रभारी को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।