कलेक्टर ने कृषि वैज्ञाानिकों एवं अधिकारियों की बैठक में उत्पादन ब$डाने के दिए निर्देश
कृषि अधिकारी फील्ड में उपस्थित नहीं मिले तो होगी कार्यवाही
दतिया। कलेकटर बीएस जामोद ने किसानों की आमदनी ब$डाने के उद्देश्य से कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. आरकेएस तोमर तथा अन्य वैज्ञानिक, उप संचालक कृषि यूएस तोमर जिले के एसएडीओ, एडीओ आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जामोद ने कृषि अधिकारियों को हिदायत दी की अपने-अपने क्षेत्र में रहकर किसानों की उन्नति के लिए काम करें। यदि भ्रमण के दौरान कोई क्षेत्र में नहीं पाया गया तो उसके विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जामोर ने कहा कि मैने जिले के कृषि विभाग के आंक$डे देखे में उनमें २ लाख ३१ हजार हैक्टेयर में रवी फसल एवं १ लाख ८ हजार हैक्टेयर में ही खरीफ फसल बोई जाती है अब आप ही बताये इतनी भारी मात्रा में किसान खरीफ के दौरान खाली खेत छो$डते है तो उनकी आमदनी कैसे ब$डेगी। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों व अधिकारियों से कहा कि वह गांव-गांव जाये और किसानों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि खरीफ फसल में कोई भी खेत खाली न रखें। जहां उब$ड, खाब$ड जमीन में है उसमें उ$डद, तिली, जल भराव की स्थिति है तो धान रूपाई करायें। सभी मैदानी अधिकारी गांव में पहुंचे। किसानों को उन्नत बीज, उन्नत तकनीक की जानकारी देें जिससे वह नई तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी आमदनी ब$डा सके। कलेक्टर द्वारा स्वाल हैल्थ कार्ड के वितरण तथा उसकी उपयोगिता पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि न केवल किसानों को स्वाल हैल्थ कार्ड वितरित करें वल्कि उन्हें इस बात की जानकारी दें उसके अनुसार उनके खेतों में कौन की खाद डालना है कौन सही नहीं। प्राय: देखा गया है कि किसान परम्रागत तरीके से खाद डालते है हो सकता है उसकी जरूरत ही न हो। किसानों को स्वाल हैल्थ कार्ड के अनुसार उतनी ही मात्रा में खाद डालने की सलाह दें। जितनी की कार्ड में बताई गई है। उन्होंने कृषि विस्तार अधिकारियों से कहा कि वह जनता के बीच में रहे। अच्छा काम करेंगे तो जनता अपने आप उनकी तारीफ करेगी उन्हें किसी अधिकारी से प्रमाण-पत्र लेने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब हम अच्छा काम करते है तो हमें आत्म संतोष रहता है। काम न करने पर हमारे मन में स्वयं ही आत्म गिलानी का भाव रहता है।