भिण्ड। एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम ताल का पुरा में गब्बरसिंह के कुआ के पास जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को गाली-गलौज करते हुए, मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों फरियादी की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 7 बजे देवेन्द्र पुत्र अमरसिंह कुशवाह निवासी ग्राम ताल का पुरा बीलोनी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसी गांव निवासी ऐलकार गुर्जर, सूरज, जगराम, भूरा गुर्जर एकराय होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष के फरियादी भूरे पुत्र रामप्रकाश गुर्जर निवासी ग्राम बीलोनी ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरोपीगण छोटेसिंह, रमेश गुर्जर ने उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों की फरियाद पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।