भिण्ड। पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस आरजे के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे इनामी फरारी बदमाशों के धरपकड़ अभियान के तहत थाना मिहोना के अपराध क्र.86/19, धारा 392 आईपीसी 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा 21 मई की रात्रि में लूट की गई थी, जिसकी प्राथमिकी 22 मई को मिहोना थाने में दर्ज की गई थी। उसी बारदात का आरोपी चमदे उर्फ ओंकार राजपूत निवासी अचलपुरा को मुखबिर की सूचना पर से अचलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में एक आरोपी जितेन्द्र शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं एक को 21 जून को गिरफ्तार कर उससे दो हजार रुपए बरामद किए गए एवं दो अन्य आरोपी सोनू राजपूत निवासी सिंघपुरा एवं महेन्द्र सिंह निवासी मलपुरा थाना लहार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। वह भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।