भोपाल । राजधानी के खजुरी सड़क थाना इलाके में फायनेंस कराये गये मोबाइल की ईएमआई नहीं भरने पर दो आरोपियों द्वारा युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल और बाईक लुटे जाने की घटना प्रकाश में आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय विनोद मीणा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो ग्राम डोडी में रहता है।फरियादी का कहना है कि उसने कुछ समय पहले नर्मदा मीणा नामक व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर मोबाइल फाइनेंस करवाया था, जिसकी किश्तें विनोद को जमा करना थी, लेकिन वो किश्तें जमा नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बीती रात नर्मदा ने अपने साथी मस्तान के साथ विनोद को खजुरी इलाके में ग्राम मुगालिया रोड पर रोक लिया। और किश्त नहीं भरने पर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल और बाईक लूट कर उसे भगा दिया। इसके बाद थाने पहुंचे मस्तान को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि घटना में लेन देन की बात सामने आने पर उसकी नये सिरे से जांच की जा रही है।