नगर की सफाई सहित सीवर कार्य से हो रही परेशानी पर की चर्चा
मुरैना । शुक्रवार को मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने निगम आयुक्त व अन्य निगम कर्मचारियों के समक्ष नगर निगम द्वारा संचालित अनेकों कार्यो की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विधायक मुरैना निगम आयुक्त को कहा कि सर्व प्रथम नगर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये साथ ही सीवर कार्य की बजह से नगर के प्रमुख वार्डो की गलियों में जो परेशानी उत्पन्न हो रही है उस पर भी व्यवस्थित तरीके से कार्य किया जाये जिससे लोगों को परेशानी न हो।
मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना के पास पिछले कई दिनों ने नगर में व्याप्त गंदगी, अतिक्रमण एवं सीवर कार्य की बजह से जगह-जगह खुदी पड़ी सडकों से आमजन को हो रही परेशानी की निरंतर शिकायत मिल रही थी जिसके चलते शुक्रवार को विधायक मुरैना द्वारा निगम कार्यो की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में विशेष रूप से कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास एवं निगम आयुक्त मूलचन्द्र वर्मा सहित निगम की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम निगम आयुक्त निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान कलेक्टर मुरैना ने अनेकों निर्देश दिये। इस बीच विधायक मुरैना ने कहा कि निगम अपने मूल कार्य पर भी ध्यान दे। वर्तमान समय में नगर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था पूर्णरूप से चौपट है। सभी वार्डो में नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाये। साथ ही नाला नम्बर एक व दो को साफ किया जाये जिससे शहर में जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। विधायक मुरैना ने यह भी कहा कि रूई की मण्डी में अनेकों मजदूर वहां पर मजदूरी की आस में एकत्रित है इस भीषण गर्मी व बारिश में ये मजदूर खुले में खडे होकर मजदूरी की तलाश करते है। ऐसी अवस्था में इन मजदूरों के लिए एक टीप शैड व शीतल पेय जल की व्यवस्था की जाये जिससे मजदूर आसानी से गर्मी व बारिश में बैठ सकें। विधायक मुरैना ने इसके अलावा कई अन्य मुद्दो पर भी गहन चर्चा की। कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास ने इस दौरान सीवर कार्य की बजह से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी के विषय पर निगम आयुक्त सहित सीवर प्रोजेक्ट प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहस कि खोदी हुई सडक़ को यूं ही खोद कर ना छोड़ा जाये, उसकी तुरंत मरम्मत की जाये। बैठक के दौरान कर्मचारी ने बताया कि तालाबों में पानी बढऩे की बजह से कंप्रेशर पंम्प द्वारा पानी निकालने का कार्य भी किया जा रहा है जिस पर से कलेक्टर मुरैना ने कहा कि इस कार्य से बेहतर है कि तालाबों को गहरीकरण किया जाये जिससे समस्या का स्थाई निदान हो सके और इससे जल स्तर भी बढ़ेगा। निगम के जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि बारिश के दौरान सफाई कर्मचारियों को होने वाली परेशानी से निजात के लिये रैनकोट व गम बूट भी कलेक्टर मुरैना प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही विधायक मुरैना रघुराज सिंह कंषाना ने आगामी बैठक 30 जून को बुलाने की बात कही है। उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा है कि शहर के हालात नहीं सुधरे तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।