- थाना प्रभारी लहार दिलीप सिंह यादव की कार्यबाही
लहार। पुलिस अधीक्षक *रुडोल्फ अल्वारेस* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *संजीव कंचन* के निर्देशन में एवं एसडीओपी लहार *उपेंद्र दीक्षित* के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत लहार थानाप्रभारी *दिलीप सिंह यादव* को अवैध शराब के 305 देशी प्लेन मदिरा के साथ एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। विदित रहे कि थानाप्रभारी लहार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक आरोपी बायपास रोड ग्राम जमुहा तिराहे पर अबैध शराब बेचने की फिराक में बैठा है मुखबिर की सूचना पर तुरत कार्यबाही करते हुए थानाप्रभारी दिलीप सिंह यादव ने तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के साथ रवाना होकर जमुहा तिराह पर पहुँचे तो आरोपी पुलिस देखकर भागने का प्रयास करने लगे, मगर पुलिस बल द्वारा चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा जब उससे नाम व पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम बृजेन्द्र सिंह पुत्र रामसिया दोहरे निबासी अरुसी थाना आलमपुर होना बतायाI पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 305 क़्वाटर बरामद कर गिरफ्तार किया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया ।
टीम में ये रहे शामिल
थाना प्रभारी की टीम में एस.आई केदार सिंह यादव,आरक्षक रामखिलाड़ी, पंकज शर्मा,राकेश रावत,धर्मेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।