आलेख:- डी.डी.शाक्यवार
मुरैना । तेज हवा, काले बादल या दूर में गडग़ड़ाहट की आवाज आकाशीय बिजली, वज्रपात का संकेत देता है। यदि हमें आकाश से गर्जन सुनाई दे रही हो, तो हम वज्रपात वाले स्थल से करीब हैं। यदि गर्दन के पीछे के बाल खड़े हो जाये तो यह मानसून कि बिजली गिरना तय है तथा यह हमारे स्थल के आसपास ही होगा। ऐसी स्थिति में जमीन पर चित होकर नहीं लेटे, अन्यथा बिजली के संपर्क में आने का बड़ा स्थल मिल जायेगा। दोनों पैरों को जोड़कर तथा अपने सर को झुकाकर अपने शरीर को बहुत ही कम स्थान में समेट लें। ताकि बिजली गिरने की स्थिति में आप पर कम प्रभाव होगा। ष्क्।डप्छप्ष् मोबाइल एप से यह पता लगायें कि बिजली गिरने का स्थल आपसे कितने दूरी पर है। यदि घर अथवा किसी सुरक्षित संरचना के अन्दर है, तो उसी संरचना में रहे, बाहर नहीं निकलें।
सुरक्षित संरचना एवं घर, कार्यस्थल के अन्दर सुरक्षात्मक उपाय इस तरह करें:-
बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक के उपकरणों के संपर्क में नहीं रहें और इनका पॉवर प्लग निकाल दें ताकि मुख्य पॉवर सप्लाई से बिजली का प्रवाह नहीं हो पाये। अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप, गेम सिस्टम, वॉशर, ड्रायर, स्टोव, या इलेक्ट्रिकल आउटलेट से जुड़ी किसी भी चीज का उपयोग न करें। बिजली, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, रेडियो और टेलीविजन रिसेप्शन और टेलीविजन रिसेप्शन सिस्टम और कंक्रीट की दीवारों या फर्श में किसी भी धातु के तारों के माध्यम से यात्रा कर सकती है। घर का अर्थिंग होना सुनिश्चित कर लें, खिड़कियाँ, दरवाजे बंद रखें। खुले हुये खिड़की, दरवाजे अथवा धातु के पाईप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहे। खिड़कियों, दरवाजों, बरामदों और कंक्रीट से बचें।
कंक्रीट के फर्श पर न लेंटे। इसके अलावा, कंक्रीट की दीवारों पर झुकाव से बचें। बिजली किसी भी धातु के तारों या कंक्रीट की दीवारों या फर्श में सलाखों के माध्यम से यात्रा कर सकती है। पानी के धातु पाईप से बिजली प्रवाहित हो सकती है। अत: यदि आपके क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना हो तो इस पाईप लाईन से दूर रहें। कॉर्डेड फोन से बचें। गरज के दौरान कॉर्डेड फोन का उपयोग करना सुरक्षित नहीं है। उनका उपयोग न करें। हालांकि, तूफान के दौरान कॉर्डलेस या सेलुुलर फोन का उपयोग करना सुरक्षित है। खाली पैर फर्श या जमीन पर ना खड़े रहें। घर के पोर्च से दूर रहें। स्नान, बर्तन धोना या पानी के साथ कोई अन्य सम्पर्क न करें, क्योंकि बिजली इमारत या पाईप लाईन से यात्रा कर सकती है।
वज्रपात आपको किस प्रकार प्रभावित कर सकता है
डायरेक्ट स्ट्राईक:- वज्रपात पीडि़त को सीधे स्ट्राईक कर सकता है। यह स्थिति अत्यंत घातक होता है।
सम्पर्क चोट:- यह तब होता है तब बिजली किसी वस्तु जैसे कि कार या धातू के खंभे से टकराती है, जिससे पीडि़त व्यक्ति स्पर्श कर रहा होता है। ऐसी स्थिति में पीडि़त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो सकता है।
साइड फ्लैश:- यह तब होता है जब बिजली छिटक जाती है या किसी वस्तु से टकरा जाती है, जैसे की पीडि़त व्यक्ति पर पेड़, खम्भा आदि गिर जाये।
ग्राउंड करंट:- यह तब होता है जब बिजली पीडि़त के पास जमीन से टकराती है और ग्राउंट करंट जमीन से होकर पीडि़त को स्ट्राईक करता है।
स्ट्रीमर:- जब बिजली/वज्रपात हवा को चार्ज कर देता है, तो ऊर्जा का प्रवाह या स्ट्रीमर, जमीन के पास की वस्तुओं से ऊपर की ओर आ सकते हैं। कभी-कभी ये स्ट्रीमर लोगों के माध्यम से ऊपर की ओर जाते हैं, जिससे पीडि़तों को नुकसान होता है। धमाके से चोट:- बिजली के विस्फोटक प्रभाव के कारण पीडि़त व्यक्ति उस स्थल से दूर तक फेंका जा सकता है। इसके कारण उसे गहरी चोट पहुंच सकती है।