भोपाल। राजधानी के रातीबढ़ थाना इलाके में रहने वाली एक महिला की बीती रात कूलर के करंट की चपेट मे आने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार दीपा पति बाबूलाल कुशवाहा 49 वर्ष निवासी रातीबढ़ बीती रात करीब दस बजे कूलर में पानी भर रही थी। बाल्टी लोहे की होने के कारण महिला करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई हालांकि परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है।