मुरैना । लोकसभा चुनाव में मुरैना-श्योपुर सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल कर दूसरी बार कैबिनेट मंत्री चुने जाने के बाद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को प्रथम बार मुरैना पहुंचें। मुरैना प्रवास के दौरान मंत्री श्री तोमर ने अपने कार्यक्रमों की शुुरूआत चंबल के अमर शहीद पं. रामप्रसाद विस्मिल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और अंचल के शहीदों को नमन करने के साथ की।
मंत्री श्री तोमर शनिवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना पहुंचें। स्टशन पर उनकी अगवानी करने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचें थे। स्टेशन से श्री तोमर रेस्ट हाउस पहुंचें। सुबह करीब 11 बजे मंत्री श्री तोमर न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद पार्क पहुंचें, उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अंचल के शहीदों को नमन किया। यहां से मंत्री श्री तोमर अमर शहीद पं. रामप्रसाद विस्मिल संग्रहालय पहुंचें, पं. विस्मिल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान मंत्री श्री तोमर के साथ जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक परशुराम मुदगल, अनिल गोयल अल्ली सभापति नगर निगम, डा. अनार सिंह जादौन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष केदार सिह यादव, अजय शर्मा, बलदाऊ पाठक, अशोक पाराशर, रवि सोनी, सौरभ सिंह तोमर, रघुवीर सिंह चौहान सह मीडिया प्रभारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।