कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
मुरैना । कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अपने क्षेत्र में लोगों की समस्या संबंधी आवेदनों का निराकरण करें, जिसमें नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरण पंजी में दर्ज होकर निराकरण हों। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सभी तहसीलों में भ्रमण प्रारंभ किये जायेंगे। भ्रमण के दौरान आवेदन लंबित या बिना पंजी में दर्ज पाये गये उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी। ये निर्देश उन्होंने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को किया गया। उन्होनें राजस्व अधिकारियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या निराकरण के लिये अनावश्यक रूप से भटकता नहीं दिखना चाहिये। अगर कोई भी व्यक्ति भटकता हुआ मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि समस्त तहसीलों में मेरे द्वारा निरीक्षण किये जाने हैं निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का आवेदन आरसीएस इंद्राज नहीं होना पाया तो उस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्राप्त आवेदनों को न्यायालय में बैठकर निराकरण करें। न्यायालय में आवेदनों का निराकरण नहीं करने वाले या बिना कारण बार बार दिनांक आगे बढाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही होगी क्योंकि इससे ज्ञात यह होता है कि उस अधिकारी की जनता के आवदेनों का निराकरण करने की मंशा नहीं है वह जनता को अनावश्यक भटकाना और परेशान करते हैं उन अधिकारियों के विरूद्ध शासकीय नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि प्राप्त आवेदनों को दाय रा पंजी में इंद्राज करावें। अलग अलग प्रकार की पंजी संधारित कराई जायें संबंधित आवेदन उसी संबंधित पंजी में इंद्राज हो। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को बार बार तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पडें उनका निराकरण समय पर हो ऐसे प्रयास अधिकारी करें।
कलेक्टर ने कहा कि देखने में यह प्रतीत हुआ है कि कई तहसीलों में चुनाव के बाद एक भी आवेदक का निराकरण नहीं किया है, ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि चुनाव के दौरान लोगों के नामांतरण बंटवारा एवं सीमांकन के आवेदन प्राप्त नहीं हुये हों। अगर इस प्रकार के आवेदन नहीं हैं तो अभियान चलायें प्रत्येक तहसील में निराकरण होने वाले आवदेनों की जानकारी जिला को भेजें। बैठक में पोरसा के वृत 2,-3 द्वारा समय पर न्यायालय प्रकरण नहीं निराक्रत किये है और मुरैना में म्रगुपरा के नायब तहसीलदार श्री दुबे द्वारा कोई आवेदनों का निराकरण नही करने पर असंतोष व्यक्त किया है ।