सिंधी समाज द्वारा महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ
दतिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज देश एवं दतिया की शान ज्योति स्नान महोत्सव आगामी १ अगस्त से ३ अगस्त को मनाया जावेगा। इसी उपलक्ष्य में गत दिवस ज्योति मंदिर गा$डी मार्ग पर संत हजारी राम पंचायत एवं सिंधु जनरल पंचायत के तत्वावधान में सिंधी समाज की आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ. नरोत्तम मिश्रा (विधायक दतिया) उपस्थित हुए और कहा कि ज्योति स्नान महोत्सव एवं अखण्ड ज्योति मंदिर दतिया में होना हमारे लिए गर्व की बात है, बैठक के रूप में पूर्व मंत्री श्री मिश्रा ने तेयारियां का जायजा सिंधी समाज से लिया एवं समाज के साथ हर कार्य एवं सेवा में अग्रसर रहने का संकल्प लिया। इस बैठक में बाटूमल रतनाणी, ओमप्रकाश पम्बानी, लक्ष्मण साहवानी, रतन सूर्यवंशी, रमेश चन्द्राणी, कन्हैयालाल लीलारमानी, गोविंद ज्ञानानी, धर्मदास भम्बानी, श्याम रामवानी, जगदीश रतनाणी, प्रेम टिवानी, अर्जुन दास (पूर्व पार्षद) जेठानंदजी, दीपक सचदेवा, लख्खा टिलवानी, मोहन मोरयानी, गोविन्दराम रतनाणी, कालू कुकरेजा, जयराम दास तलरेजा, अशोक बध्या, अशोक गुजराजानी, लालचंद (वकील), गोपी पंजवानी, नरेश रतनाणी, पवन गाव$डा, सुनील रतनाणी आदि के अलावा अनेको की संख्या में सिंधी समाज के बुजुर्ग, युवा एवं गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रतन सूर्यवंशी ने किया।