मुंबई । सितारा अभिनेत्री श्रीदेवी की खूबसूरत एवं प्रतिभा संपन्न बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में धमाकेदार प्रवेश किया है। जाह्नवी अपनी फोटो और वीडियो के चलते सुर्खियों में अक्सर चर्चा में रहती हैं। जाह्नवी की जिम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। अब एक बार फिर जाह्नवी कपूर का एक सिजलिंग डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जाह्नवी कपूर बेली डांस मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। खास बात यह कि जाह्नवी बेली डांस किसी बॉलीवुड सॉन्ग पर नहीं बल्कि रियलिटी शो डांस दीवाने के टाइटल ट्रेक पर कर रही हैं। जाह्नवी को बेली डांस करने का चैलेंज धड़क के डायरेक्टर और डांस दीवाने के जज शशांक खेतान ने दिया है।
जाह्नवी ने अपने बेली डांस की वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में जाह्नवी कपूर स्टूडियो में डांस मूव्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। जाह्नवी नें पिंक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ व्हाइट मिनी शॉर्ट्स पहने हुए हैं। जाह्नवी ने बालों को पोनी स्टाइल में बांधा हुआ है। वीडियो में जाह्नवी सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी फिलहाल अपनी अगली फिल्म तख्त की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट करीना कपूर और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे।