मध्यप्रदेश के नीमच जिले के ग्राम कनावटी स्थित जिला जेल से चार बंदी भाग गए। जिनकी तलाश जेल प्रशासन और पुलिस ने शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों बंदी गंभीर अपराधों में जिला जेल में बंद थे। शनिवार रात मौके पाते ही चारों फरार हो गए। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी की। साथ ही नजदीकी जिलों में भी सूचना दी।
जिला जेल से फरार बंदियों में नार सिंह, दुबे लाल, पंकज मोंगिया और लेख राम शामिल हैं। चारों गंभीर अपराधों में पिछले काफी समय से जेल में बंद हैं। इनमें दो राजस्थान के तथा एक मंडला और एक मंदसौर का निवासी है