एक कदम सशक्तिकरण की ओर सप्ताह समापन कार्यक्रम में
दतिया। जिले में दिनांक १८ जून से २४ जून तक एक कदम सशक्तिकरण की ओर सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में २३ जून को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वृंदावन धाम दतिया में सप्ताह समापन समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर टी.एन. सिंह, एसडीएम मनोज प्रजापति, रहीस यादव, महेश गुलवानी, रेखा नामदेव, नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार सुश्री मोनिका, सुश्री मोहनी एवं तहसीलदार भरत कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय हिन्द गुर्जर द्वारा की गई। मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती इमरती देवी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि मैं चाहती हूँ कि जिले की बेटियां सुरक्षित रहें एवं शिक्षित बनें, इस हेतु शासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जावेगा। उन्होंने कहा कि बेटी ही देवी सरस्वती है, दुर्गा है, लक्ष्मी है वह ही शक्ति है, वह ही मां है वह ही बहिन है अर्थात बेटी ही समाज की आधार शिला है हमें उसका सम्मान करना चाहिये तथा समाज को स्त्री के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता है। उन्होने विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अरविन्द उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये जिले में आयोजित की गई बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुये कहा गया कि पूर्व में दतिया जिले का शिशु लिंगानुपात ८५६ था जो वर्तमान में ९११ हो गया है। जो शासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के प्रचार प्रसार का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लिंगानुपात को समान स्तर तक लाने का हर संभव प्रयास सतत किया जायेगा। इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत ब्रांड एम्बेसेडर, सत्र २०१८-१९ में जिले में कक्षा १० वीं एवं कक्षा १२ वीं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान सुनिश्चित करने वाली बालिकाओं, लोक सभा निर्वाचन में महिला वोटिंग का प्रतिशत बढाने में योगदान करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं एवं बेटी बचाओं के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य करने वाली महिला सामाजिक कार्यकत्र्ताओं को मंत्री के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभाग के परियोजना अधिकारी हरनोद शर्मा, सुश्री कृष्णा पाठक, राजेन्द्र गुर्जर, सुश्री सपना यादव, पर्यवेक्षक ज्योति चतुर्वेदी, विजय मित्तल, पे्रम बाई गुप्ता, कमलेश वैश्य, उमा वर्मा, रामकुमार गौतम, प्रतिमा पाठक, रविशंकर उपाध्याय, राजेन्द्र पुलैया, मकसूद हुसैन, बृजेन्द्र यादव एवं आईसीपीएस के संरक्षण अधिकारी धीर सिंह कुशवाह, बृजेन्द्र सिंह कौरव, कुश मिश्रा, काउंसलर राजीव चौबे, आकाश श्रीवास्तव, हर्षा जैन, यशदीप सिंह , रागनी गुप्ता, हेमंत नामदेव, मनीश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में हरनोद शर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती सलमा कुरैशी एवं श्रीमती सरोज शुक्ला द्वारा किया गया।