भोपाल। रजधानी के तलैया थाना इलाके में एक व्यापारी द्वारा जहरीली चूहामार दवा खाकर आत्महत्या किये जाने की घटन सामने आई है। उसने यह कदम क्यों उठाया इसके कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। जांच के दोरान पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मालमे में पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार 39 वर्षीय अरविंद राठौर 29 हवा महल पीर गेट के निवासी थे। वह एक दुकान का संचालन करते थे। बीती दोपहर को दुकान में नौकर को बिठाकर कुछ देर में लौटने का कहकर गये थे। इसके बाद में उन्होंने एक कलारी पर जाकर शराब पी। फिर घर लौटने के बाद में चूहामार दवा खा ली। बाद मे उनके मुह से फैन निकलता देखने के बाद में बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सुचना के बाद पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की मृतक व्यापारी के परिवार वालो के ब्यान दर्ज किये जायेगे जिसके बाद ही खुदकूशी के कारणो का खूलासा हो सकेगा।