अपनी प्रारंभिक फिल्में केदारनाथ और सिम्बा के सफल होने से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं। यहां सारा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरत फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में सारा जो सोचती हैं वह दूसरों से उन्हें अलग करता है। दरअसल सारा का कहना है कि वो अपने करियर को एक नए चैप्टर की तरह देखती हैं। सारा के लिए एक्टिंग करना मायने रखता है। बकौल सारा, ‘मेरा मानना है कि बेहतर काम और उस पर अपने फेम को याद रखना बहुत जरूरी होता है।’ सारा विश्वासी हैं और उनकी नजर में सफलता के लिए हर स्तर पर विश्वास करना आना चाहिए। फिर चाहे वह फिल्म की स्टोरी हो या फिल्म में मिला रोल हो या निर्देशक सभी पर विश्वास होना चाहिए। सारा कहती हैं कि हर चीज में विश्वास होना जरुरी होता है। बहरहाल इन दिनों सारा इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब देखना होगा कि उनका विश्वास उन्हें किस पायदान पर ले जाता है। वैसे इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म 2020 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज की जाएगी, तब तक इस तरह के कयासों का दौर चलता रहेगा।
माधुरी ने किया डांस स्टेप तो लोगों ने भरी आह
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी अपनी अदाओं और डांस स्टेप्स के जरिए सुर्खियां बटोर लेती हैं। सालों अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों व चाहने वालों के दिलों में राज करने वाली माधुरी इन दिनों छोटे पर्दे पर सक्रिय नजर आती हैं। दरअसल माधुरी डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन-2 में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस शो में जब कभी माधुरी दीक्षित को कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते हुए देखा जाता है तो लाखों चाहने वालों के दिल धड़क जाते हैं। हाल ही में जब माधुरी ने डांस दीवाने के सेट पर अपना और प्रभु देवा का आइकॉनिक सॉन्ग ‘सेरा सेरा’ पर रिक्रिएट किया तो लोगों की आह निकल गई। दरअसल हुआ यूं कि डांस दीवाने के सेट पर एक 44 वर्षीय रघु कंटेस्टेंट ने कहा कि वो तो माधुरी के जबरदस्त फैन हैं। इसी के साथ रघु ने बताया कि जब माधुरी का आइकॉनिक सॉन्ग सेरा सेरा शूट हो रहा था तब वो किन्हीं कारणों से इस गाने में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर परफॉर्म नहीं कर पाए। उन्हें इस बात का मलाल है और उन्होंने तो अभी तक शादी नहीं की, क्योंकि वो चाहते थे कि माधुरी जैसी ही कोई चार्मिंग लड़की उन्हें मिले। बस फिर क्या था माधुरी ने रघु की ख्वाहिश पूरी करने के लिए डांस दीवाने के स्टेज पर सेरा सेरा पर डांस किया, जिसे देख लोगों की धड़कने रुक गईं। यहां माधुरी ने रघु के डांस से इंप्रेस होते हुए उन्हें रघु देवा नाम दिया, जिसे सुन रघु भी भावुक हो गया।
सारा और कार्तिक ने क्यों छुपाया चेहरा
बॉलीवुड हीरो सैफ अली खान की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल-2 की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। इसलिए आजकल दोनों को साथ-साथ देखा जा रहा है। यहां आपको बतला दें कि पिछले दिनों दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। अब खबर आ रही है कि दोनों शिमला में घूमते स्पॉट किए गए हैं। दरअसल सारा और कार्तिक की यहां चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि शिमला की गलियों में ये दोनों अपना मुंह छुपाकर घूमते हुए स्पॉट किए गए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के मुंह छुपाने वाले वीडियो और फोटोज छाए हुए हैं। यहां आपको बतला दें कि शिमला के माल रोड पर जब सारा और कार्तिक मुंह ढंककर टहल रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और अपने-अपने मोबाइल कैमरों में उन्हें कैद कर लिया। कार्तिक ब्लैक ट्रैक पेंट और व्हाइट जैकेट पहने चेहरे को आधा कवर किए हुए थे, जबकि सारा ने दुपट्टे से अपना चेहरा ढंका हुआ था। मुंह ढंकने के बावजूद फैंस ने उन्हें पहचान लिया और फिर क्या था दोनों ने भी सभी के साथ सेल्फी क्लिक की। एक फोटो में तो एक फैन कार्तिक को हग करती नजर आई है। वैसे यह पहला अवसर नहीं है जबकि दोनों अपना चेहरा छुपाए घूमते पकड़े गए हों, इससे पहले मुंबई में ईद के दिन भी ये मस्जिद के बाहर चेहरा छुपाए हुए ही स्पॉट किए गए थे। यह चेहरा छुपाने वाली आदत के कारण बॉलीवुड से लेकर मीडिया तक में सारा और कार्तिक के इश्क के चर्चे आम हो चले हैं। वैसे करण जौहर के चैट शो में सारा तो खुद ही कह चुकी हैं कि वो तो कार्तिक के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। अब मौका मिला है तो उसे कैसे गंवा दें, इसलिए जगह-जगह यह जोड़ी स्पॉट हो रही है।
अब चारु की खूबसूरती के चर्चे हुए आम
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की शादी के चर्चे आम हो रहे हैं। इस शादी को कुछ इस तरह से पेश किया जा रहा है मानों किसी फेयरी टेल की स्टोरी चल रही हो। यही वजह है कि शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया छाई हुई हैं। पहले सुष्मिता ने फोटो शेयर किए, फिर राजीव ने तो अब बारी आई है न्यूलीमैरिड चारु असोपा की। उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग यही कह रहे हैं कि चारु वाकई खूबसूरत है। दरअसल मेंहदी फंक्शन और शादी वाली जो तस्वीरें शेयर की गई हैं उनमें चारु बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। दुल्हन के रुप में चारु की खूबसूरती पर मानों चार चांद लग गए हैं। लाल रंग का लहंगा और राजस्थानी स्टाइल की ज्वैलरी उनकी खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार साबित हुई है। वहीं मेंहदी फंक्शन वाली तस्वीर देखें तो मालूम चलता है कि चारु और राजीव के बीच शानदार बॉन्डिंग है। एक तस्वीर में चारु पैरों में मेंहदी लगाए बैठी हैं और राजीव उनके पैरों को निहार रहे हैं। इसे देख सोशल मीडिया पर लोग तो यही कह रहे हैं कि चारु की खूबसूरती अब सामने आई है।