लहार। नगर में इन दिनो आवारा पशु आम जन के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे मुख्य मार्ग हो या फिर गली मोहहलो के मार्ग सभी जगह आवारा पशु बिचरण करते देखे जा सकते है इन आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाए घटित हो रही है । आवारा सांड के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई हैं
जिले के लहार में एसबीआई बैंक के सामने भिंड-भांडेर रोड पर एक खूंखार सांड ने बुजुर्ग की जान ले ली। सांड ने बुजुर्ग को दोनों सींगों पर पेट के बल उठाकर पटक दिया। सींग से पेट फट गया। पांच मिनट तक बुजुर्ग को सींगों से मारता रहा। अंत में जब बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए तब रहवासियों ने सांड को डंडा व लाठी दिखाकर भगाया। बताया गया कि बैंक के सामने रोड पर एक युवक को मारने सांड दौड़ पड़ा। युवक को मारते देख बाजार से बीमार पत्नी के लिए जूस लेकर लौट रहे ७५ वर्षीय बुजुर्ग रामदास शिवहरे निवासी वार्ड क्रमांक-एक ने उसे बचाने का प्रयास किया। बचाव में बुजुर्ग ने रोड के किनारे से डंडा उठा लिया और सांड को भगाने लगे। लेकिन सांड ने लौटकर बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सांड ने बुजुर्ग रामदास के पेट में सींग धंसाकर पहले जमकर रगड़ा दिया, फिर सींगों पर उठाकर उन्हें जमीन पर पटक दिया। आसपास के लोगों ने सांड को किसी तरह से भगाया। इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। रहवासियों ने बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पर हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया। ग्वालियर अस्पताल पहुंचने पर इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।