दतिया। बमबम महादेव के पास २५ जून से शुरू हो रहे दतिया व्यापार मेले की मंच पर इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। विजयी प्रतिभागियों को आयोजक के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मेले में डेढ़ सौ स्टाल लगाए जा रहे हैं। झूला सेक्टर में लगभग ८ प्रकार के झूलों का भी लोगों को आनंद मिलेगा। इस बार जिला प्रशासन के सहयोग से मेले का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक वतन शर्मा के अनुसार मेले में इस बार चित्रकला, हैंड राइटिंग, डांस व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग निर्धारित होंगे। मेले में बॉलीवुड नाइट में प्रस्तुति दे चुकी सोनी टीवी फैम बेबी इमरान अंजनी की भी प्रस्तुति होगी। प्रतियोगिता का दौर ४ जुलाई को चित्रकला प्रतियोगिता से शुरू होगा। इसके बाद ८ जुलाई को हैंडराइटिंग, १३ जुलाई को सिंगिंग, १७ जुलाई का डांस बॉय, २१ जुलाई को डांस गल्र्स प्रतियोगिता होगी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।