दतिया। भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अच्छी बारिश और हरियाली की कामना के साथ
ग्राम बेरछ में पौधरोपण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि वृक्षों से पर्यावरण संतुलित रहता है तथा वर्षा कराने में वृक्षों का बहुत ब$डा योगदान रहता है। अत: किसान भाइयों को कम से कम एक पौधा अपने खेत की मेड पर हर वर्ष पल्लवित करना चाहिए। जिससे आने वाली पी$ढी हमारी खुशाल हो सके । इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला मंत्री बबलू आचार्य, रघुवीर सिंह यादव पटवारी, विसुनसिंह यादव, विनोद कुशवाह, गंधर्वसिंह यादव, सियाशरण श्रीवास्तव,अंकुर दुबे ,बिट्टू किदवाई ,पवन यादव, धनीराम बंशकार, रामेश्वर वंशकार सरपंच, बहादुर सिंह पाल, राहुल यादव, बुधसिंह यादव, लल्लू केवट, आदि उपस्थित थे