विषय पर सेमीनार का आयोजन
दतिया। रमन शिक्षा समिति द्वारा सात दिवसीय विशेष योग शिविर के समापन अवसर पर शिक्षा विभाग के सहयोग से आज राष्ट्र निर्माण में योग की भूमिका” विषय पर सेमीनार व योग शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन मोटल दतिया में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट राजेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामेश्वर प्रसाद गुप्त ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला आबकारी अधिकारी अंशु सिंह भदौरिया, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सेंगर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक दिनेश उमरैया, क्री$डा अधिकारी कमल किशोर पाराशर, विनोद मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम ने प्रस्ुतत किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये एडवोकेट राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि योग को अपनाकर हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, राष्ट्र निर्माण में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वस्थ शरीर से ही हम स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. रामेश्वर प्रसाद गुप्त ने कहा कि योग को सिर्फ व्यायाम तक सीमित रखना उचित नहीं है, योग को समग्र रूप में अपनाकर जीवन का चरम लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अंशु सिंह भदौरिया ने कहा कि भौतिक संसाधनों ने आधुनिक जीवन शैली को रोगमय बना दिया है, स्वस्थ जीवन जीने के लिये हमें प्रकृति से जु$डना होगा। जिला योग प्रभारी मनोज द्विवेदी ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्घति है, जिसमें षरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। योग के माध्यम से षरीर, मन, और मस्तिश्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य किया जा सकता है। तीनों के स्वस्थ्य रहने से आप स्वयं को स्वस्थ्य महसूस करते हैं। योग के जरिये न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई षारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सेंगर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक दिनेश उमरैया, क्री$डा अधिकारी कमल किशोर पाराशर, विनोद मिश्र ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में योगाचार्यो मनोज द्विवेदी, आचार्य महेश श्रीवास्तव, घनश्याम सोनी, राजेश कतरौलिया, रमेश चन्द्र गुप्ता, आलोक दुबे, जितेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र नामदेव, कुलदीप सिकरवार, श्रीमती अर्चना जाटव का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज द्विवेदी ने एवं आभार प्रदर्शन महेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर हरिओम गौतम, विपुल दुबे, लोकेन्द्र शाक्य, अजय रजक आदि लोग उपस्थित थे।