परिजनो का आरोप – एक यूवक ने उसके पर्सनल फोटो कर दिये थे वायरल, इसके कारण छात्रा ने की खूदकूशी
भोपाल। राजधानी के रातबढ थाना इलाके मे एक लड़के की करतूत ने परेशान होकर 11 वीं कक्षा की छात्रा द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है की आरोपी ने पिडीता छात्रा के कुछ पर्सनल फोटो पिछले दिनों वायरल कर दिए थे। जिससे पीडि़ता दुखी थी। इसी कारण उसने बीती दोपहर घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कयम कर शाव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहॉ से पीएम के बाद शाव परिवार वालो को सोंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रातीबढ़ पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय पीडि़ता रातीबढ़ के एक गांव में रहती थी। उसके पिता मजदूरी करते हैं। छात्रा शारदा बिहार स्कूल रातीबढ़ में 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। इसी साल उसने दसवीं कक्षा को पास किया था। बीती दोपहर को उसने घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में लड़की को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए आगे की छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को मृतका के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि परिजनों ने शुरुआती बातचीत में पुलिस को बताया कि एक लड़का, उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। पिछले दिनों आरोपी ने लड़की के कुछ निजी फोटो वायरल कर दिए थे। जिससे वह डिपरेशन में रहती थी। संभवत: इसी कारण से उसने फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों के दर्ज होने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। मामले में थाना पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के सही कारण फिलहाल साफ नहीं हो सके हैं। लड़की के परिजनों ने कुछ फोटो वायरल होने के बाद में लड़की के डिपरेशन में रहने की बात बताई है। परिजनो के बयान दर्ज होने के बाद उसके आधार पर आगे की जांच की जायेगी जिसके बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।