भोपाल। एसटीएफ डीजी द्वारा टीम को पुरुषोत्तम शर्मा वन्य प्राणियों की खाल तस्करी की धर पकड़ के हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर सूचना प्राप्त हुई कि अनुपपुर जिले के बेनिबरी करन पठार थाना अन्तर्गत मुकेश चंद्रबंशीअपने साथियों के साथ तेंदुए की खाल बेचने आ रहा है इस सूचना पर टीम ने बीते दिन टीम को बेनियारी करनपठार पहुंच कर घेराबंदी करते हुए आरोपी सुनील वनवासी, रंगीलाल, उर्फ पंडा, रामकुमार कोल, मुकेश कुमार के तेंदुए की खाल सहित बेचने आने पर मौके पर ही चारों आरोपियों को तेंदुए की खाल सहित पकड़ कर थाना करन पठार जिला अनुपपुर पुलिस के सेपुर्द कर दिया। इसी प्रकार 28 मई 19 को सद्दाम हसन पिता याकूप उम्र 28 वर्ष पता ग्राम बरसी थाना दुधारा पोस्ट बजहरा तह. खलीला बाद जिलासंत कवीर नगर उप्र के एक तेंदुये की खाल एवं नाखून चारों पैर, मूंछ एवं नाखून जिसकी अन्तर्राष्टीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये हैं। जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु वाइनल्ड लाइफ कन्ट्रोल ब्यूरो जबलपुर मध्यक्षेत्र के सुपुर्द किया है। अधिकारियों ने वन्य प्राणियों के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ द्वारा वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए एक सप्ताह में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अपराध विवेचना, अपराध, प्रतिबंधात्मक एवं तकनीकी क्षेत्र में व्यवसायिक क्षमता बढ़ाई जा सके।
एसटीएफ द्वारा की गई कार्यवाही में पकड़े गये आरोपियों में सद्दाम हसन पिता याकूब हसन उम्र 28वर्ष निवासी यूपी, सुनील वनवासी पिता भानिदलाल वनवासी उम्र 25 वर्ष कृषि कार्य, रंगी लाल उर्फ पन्डा पिता सुखलाल कोल उम्र 45 वर्ष निवासी,रामकुमार पिता आजुराम वनवासी उम्र 35 वर्ष मुकेश कुमार पिता कमलाप्रसाद मेहरा, उम्र 26 वर्ष चारों आरोपी अनुपपूर है।