दतिया । प्रति मंगलवार को होने आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किये जाने के उद्देश्य से की जाने वाली जन सुनवाई में कलेक्टर श्री बीएस जामोद ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में सुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्टर द्वारा बारी-बारी से आवेदकों की समस्याए विशेष ध्यान देकर सुनीं एवं मौके पर निराकरण किया। जन सुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री भगवान सिंह जाटव, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, श्री सुनील शर्मा, एसडीएम दतिया श्री मनोज प्रजापति, सीईओ जनपद पंचायत दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में आज सबसे ज्यादा प्रकरण वृद्धावस्था पेंशन, खाद्य विभाग संबंधी, राजस्व विभाग, उद्योग, बैंक, पशु चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, हैण्डपंप खराब होने एवं विद्युत समस्या, बटवारा एवं नामांतरण के प्राप्त हुए जिन पर कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।