भोपाल। ट्विटर पर नजीराबाद टी आई योगेन्द्र परमार के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत पर सरकार ने एक्शन लेते हुए आईजी ने आनलाइन ही जांच के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि आईजी के आदेश पर डीआईजी ने आन लाइन ही एसडीओपी बैरसिया को जांच सौंप दी। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के व्यावरा में रहने वाले शैलेन्द्र सिंह चौहान ने ट्विटर पर आईजी, टीआई सहित अन्य अफसरों और नेताओं को टैग कर शिकायत करते हुए लिखा था की उनके पिता को पुलिस ने अवैध शराब रखने के मामले में झूठा फंसाया था, और अब उसे फंसाने की धमकी देते हुए बीस हजार की मांग कर रहे हैं। आईजी योगेश देशमुख ने अपने आफिशियल एकाउंट पर हुई शिकायत पर जांच के निर्देश दिये हैं।