भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया थाना इलाके में मंगलवार तड़के तीन ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़त हो गई। हालांकि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया था। जिसे नगर निगम की टीम ने रेस्क्यु कर केबिन काटकर बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।