खूजा -भांडेर अनुभाग के ग्राम खिरिया आलम से गुदाह और टौरी के बीच से निकली पहुज नदी पर पुल बनाये जाने की मांग इस क्षेत्र के वाङ्क्षशर्दो द्घारा शासन व प्रशासन से की गई हे पूर्व सरपचं डॉं अरुण श्रीवास्ताव ने बताया हे कि गुदाह – टौरी के मध्य से निकली पहुज नदी पर पुल बना दिया जाए तो इस क्षेत्र के दर्जन भर गावो से अघिक लोगो को समथर कस्वा , पहुचने मे शोर्टक्ट रास्ता बन जायेगी जो लोगो को बहुत आसान होगी इस पुल निमा०ी से खिरिया ,सोजना ,गुदाह ,ङ्क्षवडवा ,ब$ढकच्छारी , धनश्यामपुर ,चांदनी कुरगांव , परा सुजानपुरा रतनपुरा ,रायपुरा आदि ग्रामो के लोगो समथर पहुचने के लिए भारी सुविघा होगी यह रास्ता खुल जाने से समथर की दूरी सिर्फ १० कि मी होगी , जबाकि अभी २५-३० कि मी दूरी तय कर समथर पहुचते हे समथर झांसी जिले का एक बडा कस्वा हे जहां इन ग्रामो के लोग समथर का बाजार करने जाते हे लेकिन पहुजनदी होने की बजह से पुल का अभाव होने से लोगो को शोर्ट कट रास्ता का फायदा नही हो पा रहा हे