सेंसेक्स 39200 और निफ्टी 11700 के स्तर पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14,625.69 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 14,097.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच तेल और गैस शेयरों में भी आज दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.95 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल शेयरों में खरीदारी देख रही है जबकि ऑटो, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.35 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.20 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.82 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.30 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.03 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
बैंकिंग शेयरों से बाजार को आज अच्छा सहारा मिल रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 30,753.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.81 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28 अंक की बढ़त के साथ 39225 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 12 अंक की मजबूती के साथ 11,735 के पार कारोबार कर रहा है।