5000 रुपये की रिश्वत लेते सहायक शिक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार :-
लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते सहायक शिक्षक को किया गिरफ्तार
भिंड। जिले के मिहौना कस्वे के शा.बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल के सहायक शिक्षक नरेन्द्र श्रीवास्तव को लोकायुक्त पुलिस ने आज 11.30बजे पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ पकड़ लिया । उक्त शिक्षक स्कूल में बाबू का कार्य करता है ।फरियादी भोगीराम कुशवाह पुत्र सुकु कुशवाह से पेंशन बँधवाने के लिए पन्द्रह हजार रुपये की माँग की थी भोगीराम ने कहा कि मैं शा.बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में चपरासी के पद से रिटायर हुआ हूँ। मुझे एक साल हो गई मेरी पेंशन नहीं बन पाई । पेंशन बँधवाने के लिए जब मैने सहायक शिक्षक नरेन्द्र श्रीवास्त से कहा तो उसने मुझसे पन्द्रह हजार रुपये की माँग की । तब मैने उनसे कहा कि मैं एक साथ इतनी रकम नहीं नहीं दे सकता ।आप तीन किस्तों में रुपये ले लो । और हमारी पेंशन चालू करवा दो।वो तैयार हो गये इसकी शिकायत मैने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर में की । तो उन्हौने मुझे पूरी बात समझायी और मैने वैसा ही किया । लोकायुक्त पुलिस के द्वारा दो -दो हजार के दो और दो पाँच सौ के कुल पाँच हजार के नोटों में पाउडर लगाकर मुझे दिया गया और वो नोट मैने जैसे ही आरोपी को दिये । तुरन्त ही लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रंगे हाँथों पकड़ लिया । लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्व कर लिया है और प्रकरण से संबंधित सारा रिकार्ड भी जब्त कर अपने साथ ग्वालियर ले गये । लोकायुक्त पुलिस की टीम में डी.एस.पी.धर्मवीर सिंह भदौरिया,डी.एस.पी,प्रदुम्मन पाराशर,टी.आई.पी.के.चतुर्वेदी,एस.आई.सुरेश,प्रधान आरक्षक धन्नजय पाण्डे,आरक्षक प्रमोद तोमर,नेतराम,विशम्बर,विनोद शामिल थे।