भोपाल। नये शिक्षण सत्र के साथ शुरू होते ही ट्रेफिक पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। स्कूल खुलने के दूसरे ही दिन ट्रेफिक पुलिस ने सड़कों पर उतरकर चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान टीम ने 35 बसों को चैक किया, जिसमें छह बसों को जब्त करते हुए कई बसों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। बताया गया है कि कार्यवाही के दायरे में आई बसों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई गाइड लाइन के हिसाब से व्यवस्थाएं मौजूद नहीं थी। अफसरों ने बताया कि ट्रेफिक विभाग की टीम द्वारा बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही स्कूल बसों को दो टीमों द्वारा चैक किया गया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं कि नहीं। चैकिंग के दौरान गंभीर लापरवाही पाये जाने पर टीम द्वारा आधा दर्जन बसों को जब्त किया गया। जबकि कई बसों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई, इस दौरान मामूली लापरवाही मिलने पर कोई बस चालकों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।