उज्जैन । उज्जैन शहर के नागझिरी स्थित एकमात्र सीएनजी पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ऑटो चालकों के साथ मनमानी व अभद्रता की जा रही है। इसके अतिरिक्त आगर मार्ग पर भी सीएनजी पम्प है परन्तु वह बंद है। इस कारण सभी ऑटो चालकों को नागझिरी स्थित सीएनजी पम्प पर ही आना पड़ता है। यहाँ पर भी सीएनजी पम्प के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली व अभद्रता की जा रही है।
एकता ऑटो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष फिरोज शाह ने बताया कि यहाँ प्रत्येक ऑटो चालक से ४ से ५ रुपए अतिरिक्त लिया जा रहा है। अन्यथा सीएनजी नहीं देने की धमकी दी जाती है तथा १०० नंबर की गाड़ी बुलाने की धमकी भी आए दिन दी जा रही है। उक्त अवैध वसूली के माध्यम से प्रतिदिन ४ से ५ हजार रुपए अतिरिक्त वसूली की जा रही है।
उक्त पम्प पर ८ नोजल हैं, लेकिन मात्र दो नोजल ही चालू है। इस कारण ऑटो चालकों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। घंटों इंतजार के बाद सीएनजी मिलती है। लाइन इतनी लंबी लगती है कि कई बार देवास रोड के मुख्य मार्ग पर ऑटो की लाइन आ जाती है। इस वजह से अप्रिय स्थिति बनने की आशंका हमेशा रहती है। लंबी लाइन के कारण आए दिन ऑटो चालकों के आपस में विवाद होते रहते हैं। एकता ऑटो एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवैध वसूली बंद करने और अतिरिक्त नोजल शुरू करने की माँग की।