श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौंपा
ए.डी.एम सिंह को ज्ञापन सौंपते संघ के कार्यकर्ता
दतिया ब्यूरो। म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संध दतिया ने पत्रकार सार्थी चक्रेष जैन की हत्या और पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर प्रदेष अध्यक्ष षलभ भदौरिया के निर्देषन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एडीएम टी.एन.सिंह को प्रदेष संयोजक, इलैक्टोनिक्स मीडिया प्रकोश्ठ मनोज गोस्वामी व जिलाध्यक्ष संतोश तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माँग की कि सागर जिले के षाहग$ढ में १९ जून २०१९ को म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ ही चक्रेस जैन को पेट्रौल से जलाकर हत्या कर दी गई। साथ ही पत्रकार सार्थी के मृत्यु से पूर्व बयान भी नहीं लिये गये। उल्टा आरोपी अमन चौधरी के बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखी गई। पत्रकार साथी की हत्या एक साजिष के तहत् की गई है। हत्यारों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज न किये जाने व पुलिस की मनमानी कार्यवाही की हम घोर निन्दा करते है। पुलिस की इस मनमानी व पक्षपात पूर्ण कार्यवाही से पूरे प्रदेष के साथ-साथ इस जिले के समस्त सार्थीगण भी आहत् व आन्दोलित है, आपसे अनुरोध है कि हत्यारे अमन चौधरी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण षीघ्र दर्ज करते हुये उचित कानूनी कार्यवाही की जाये। इससे मृत पत्रकार सार्थी के परिवार को न्याय मिल सके, साथ पुलिस द्वारा की गई निश्पक्ष जाँच कराकर दोशी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करें। इस अवसर पर पत्रकारगण उपस्थित रहे।