शिवपुरी । मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आज गांधी पार्क शिवपुरी में सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद पंचायत शिवपुरी के 43 जोड़ें दाम्पत्य जीवन में बंधे। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री के.के.शर्मा, जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गगन वाजपेयी, पंचायत इंस्पेक्टर श्री दौलत सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री योगश शर्मा आदि ने जोड़ो को आर्शीवाद प्रदान कर उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। योजना के तहत दाम्पत्य जीवन में बंधी प्रत्येक कन्या के खाते में 48 हजार रूपए सहायता राशि जमा कराई जाएगी। जबकि 3 हजार रूपए की राशि आयोजन पर व्यय की गई है।