नई दिल्ली। दिल्ली के गवाला डेरी इलाक़े में दिल्ली के बड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान को पैरोल मिलने की ख़ुशी में उसके गैंग के लोग पार्टी कर रहे थे और कपिल संगवान का इंतज़ार कर रहे थे। इससे पहले कपिल संगवान पार्टी में पहुंचता दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पार्टी की जगह पर पहुंच गयी और एक साथ गैंग के 15 बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, ये छापेमारी बहुत बड़े पैमाने पर की गयी जिसमें हथियारों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी इस ऑपरेशन में शामिल थे। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक बड़े गैंग के बदमाश एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पकड़े गए हो। इनके पास से 9 पिस्टल और 65 कारतूस जब्त किए गए।
बताया जा रहा है कि इस पार्टी में करीब 54 लोग शामिल थे जिनमें से 15 लोगों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी अन्य लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है