भिण्ड। एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरोना में एक चोर मकान में चोरी करने के लिए घुसा था लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया तो मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया, जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा थाने में दर्ज करायी गई है। पुलिस के अनुसार संतोषबाई पत्नी नबाव खां निवासी बरोना ने बताया मंगलवार रात्रि 11 बजे उसके मकान में लला तोमर पुत्र भरोषी तोमर निवासी बरोना चोरी करने की नियत से रात्रि में उसके मकान में दाखिल हुए था जब उसने देखा तो सामान छोड़कर भाग निकला। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने ज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।