गुना । वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत गुना द्वारा व्यवसायियों से कहा है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा डीम्ड योजना वर्ष 2017-18 के लिये लागू की गई है। जिसमें एक आवेदन मात्र एवं आवेदन के साथ कर जमा करने संबंधी प्रमाण प्रस्तुत करने पर वर्ष 2017-18 का कर निर्धारण संपन्न हो जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लेखा पुस्तकें प्रस्तुत करने की आवश्यकता नही होगी। केवल आवेदन मात्र प्रस्तुत करने से डीम्ड कर निर्धारण संपन्न हो जाएगा।
उक्त योजना से व्यवसायियों को अधिक से लाभ हो सके इस हेतु 27 जून 2019 को गुना शहर के मानव भवन में, 01 जुलाई 2019 को जैन धर्मशाला आरोन में, 03 जुलाई 2019 को कृषि उपज मंडी राघौगढ में, 05 जुलाई 2019 को कृषि उपज मंडी कुंभराज में तथा 08 जुलाई 2019 को मंडी प्रांगण गणेश मंदिर बीनागंज में डीम्ड कर निर्धारण योजना हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने व्यवसायियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।