नई दिल्ली । पीएम नरेन्द्र मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में आज ही के दिन लगाए गए आपातकाल का विरोध करने वाले सभी महान लोगों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि अधिनायकवाद पर लोकतंत्र की जीत हुई थी। देश में आपातकाल के 44साल होने पर पीएम मोदी ने उस समय लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करनेवालों को स्मरण करते हुए ट्वीट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल के दौर को दिखानेवाले वीडियो शेयर करते हुए कहा कि तानाशाही मानसिकता के खिलाफ आवाज उठानेवाले सभी नायकों को भारत आज भी याद करता है। पीएम ने ट्वीट किया, ‘भारत उन सभी महान लोगों को सलाम करता है जिन्होंने आपातकाल के खिलाफ मुखरता और निडरता के साथ संघर्ष किया। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों ने तानाशाही मानसिकता का सफलता से सामना किया।’ बता दें कि आपातकाल के दौरान विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं जैसे जयप्रकाश नारायण लालकृष्ण आडवाणी, जॉर्ज फर्नांडिज, शरद यादव समेत कई दिग्गज नेताओं को जेल भी जाना पड़ा था।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर आपातकाल में संघर्ष करनेवालों को याद किया। शाह ने ट्वीट किया, ‘1975 में आज ही के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के लोकतंत्र की हत्या की गई। देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए। लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं। मैं उन सभी सेनानियों को नमन करता हूं।’ 1977 में आपातकाल हटाने के बाद हुए चुनावों में इंदिरा गांधी की जबरदस्त हार हुई थी। देश में पहली बार जनता पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ था। आपातकाल लगाने के लिए देश में इंदिरा की काफी आलोचना हुई थी। भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से आपातकाल के विरोध में लिखी अटल बिहारी वाजपेयी की कविता शेयर की गई।