अफसर पिटते रहा, पुलिस ने आकाश को रोका तक नहीं, बाद में गिरफ्तार किया
इंदौर। मध्यप्रदेश की राजनीति बुधवार को शर्मशार हो गई। राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक अफसर को दिन दहाड़े बीच सड़क बैट से पीट दिया। आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 सीट से भाजपा विधायक हैं। वे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो को देखकर देशभर में विधायक के प्रति आक्रोश जताया जा रहा है। दसअसल, हुआ यूं कि नगर निगम का अमला गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोडऩे पहुंचा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को बुला लिया। आकाश के कार्यकर्ताओं ने जेसीबी की चाबी निकाल ली। आकाश ने अधिकारियों से कहा कि 10 मिनट में यहां से निकल जाना, वर्ना जो भी होगा उसके जिम्मेदार आप लोग होंगे। इसी दौरान भवन निरीक्षक धीरेंद्र व्यास और भवन अधिकारी असित खरे में कहासुनी हो गई। इससे तममतमाए विधायक आकाश ने दोनों अधिकारियों को बैट से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान पुलिस चुप देखती रही। बाद में पुलिस ने अफसर को वहां से अलग कर दिया। आकाश के समर्थकों ने भी अन्य अधिकारियों को पीटा। बाद में आकाश को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया इसके बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया।
आकाश समेत 11 पर मामला दर्ज
निगम कर्मचारियों से मारपीट मामले में विधायक आकाश समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड थाने का घेराव किया। आकाश के खिलाफ धारा 353, 294, 506, 147 और 148 के तहत चार्ज लगाए गए हैं। ये धाराएं शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और बलवा करने से जुड़ी हैं।
निगम में कामकाज बंद
भवन निरीक्षक धीरेंद्र व्यास और भवन अधिकारी असित खरे के साथ विधायक द्वारा मारपीट करने के बाद निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया।
पुलिस से भी मारपीट
गिरफ्तारी के बाद जब आकाश को लेकर पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लेकर रवाना हो गयी तब समर्थकों ने उनकी गिरफ़्तारी का भारी विरोध किया। इस दौरान समर्थको और पुलिस में जमकर हाथापाई हुई।