इन्दौर । भाजपा वरिष्ठ नेता, अनुशासन समिति के प्रदेश संयोजक बाबूसिंह रघुवंशी ने कहा कि 13 जून को नगर निगम परिषद की बैठक पर हमला करने वाले कांग्रेसी गुंडे खुले घूम रहे हैं और नगर निगम के अधिकारी के साथ हुए विवाद के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी भी हो गई और वह जेल भी चले गए किंतु 13 जून से इंदौर की जनता इंतजार कर रही है इंदौर की संवैधानिक संस्था इंदौर नगर निगम के परिषद की बैठक पर सामूहिक आक्रमण करने वाले बलवाई कांग्रेसी गुंडों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। परिषद की बैठक में उपस्थित पार्षदों और अधिकारियों के बयान तक नहीं लिया गए हैं। धारा 353, 147, 148, 294 506बी, 186, 354 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार की भाजपा परिषद को सुचारू रूप से नहीं चलने देने की साजिश खुलकर सामने आ गई है। वहीं यह भी स्पष्ट हो गया है के इंदौर का संपूर्ण प्रशासन लंगड़ी लूली कमलनाथ सरकार का दास बन गया है। खतरनाक बता कर कांग्रेसी भू माफियाओं के मकान तोड़ने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी छावनी में इसी तरह के कार्य हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से तथा नगर निगम से मांग करता हूं की मकान मालिकों के आवेदन पर जिसमें पुराने किराएदार निवासरत हो को तोड़ने की कार्रवाई न्यायालय की अनुमति के बिना नहीं की जानी चाहिए अभी तक जितने मकानों को खतरनाक बताकर नोटिस दिए गए हैं उनका भी पुनर्विचार कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत कर वहां से आज्ञा लेने के बाद भी उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाए तथा कब्जेधार किरायेदारों को भी उसमें पक्ष बनाया जाना चाहिए।