फिल्म के बारे में पूछा तो दिया यही जवाब
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर हाल ही में वह एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। जहां जाह्नवी से उनकी आने वाली फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह पुराने ख्यालों की हैं इसलिए वह फिल्म के बारे में बात नहीं करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवॉर्ड फंक्शन में जाह्नवी कपूर से उनकी आने वाली फिल्म ‘रूहअफ़ज़ा’ के बारे में पूछा गया था। तब उन्होंने कहा कि लोग उन्हें चाहे अंधविश्वासी समझें या फिर पुराने ख्यालातों वाली लेकिन वह अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगी। जाह्नवी ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह अगर अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करेंगी तो किसी की बुरी नजर लग सकती है। बहरहाल उन्होंने खुद को इस फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी भी जताई। साथ ही यह भी कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें इस फिल्म और इस फिल्म में शामिल लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्दी ही वह फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। यहां बता दें कि जाह्नवी कपूर की इस फिल्म ‘रूहअफ़ज़ा’ का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। वहीं दिनेश विजन और मृगदीप सिंह संयुक्त रूप से इस फिल्म को प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म साल 2020 में 20 मार्च को रिलीज होगी।