यंग जेनरेशन उन्हें मानती फैशन आइकन
मुंबई । बॉलिवुड की आइटम गर्ल्स मलाइका अरोड़ा में गजब का फैशन सेंस है। मलाइका चाहे बैकलेस ड्रेस में नजर आए या ब्रालेस या ब्लेजर या फिर प्लन्जिंग नेकलाइन वाले बॉडीकॉन ड्रेस में। हर स्टाइल में वह हॉट ऐंड सेक्सी नजर आती हैं। यही वजह है कि यंग जेनरेशन उन्हें फैशन आइकन मानती है। मलाइका जब भी कहीं नजर आती हैं तो उनका स्टाइल पहले से अलग ही होता है। यानी कि वह हर बार अलहदा ही नजर आती हैं। हाल ही में मलाइका को दोस्तों के साथ बाहर जाते समय स्पॉट किया गया। मलाइका ने उस समय ऑलिव ग्रीन की कलर की सिंपल सी ड्रेस पहनी थी। लेकिन वह बेहद हॉट नजर आ रही थीं। मलाइका ने ऑलिव ग्रीन ड्रेस के साथ फ्लैट स्लीपर पहनी थी। कमाल के फैशन सेंस के साथ ही मलाइका को बतौर फिटनेस फ्रीक भी जाना जाता है। बालीवुड में उनको कमाल के फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। आजकल की कई हिरोइनें उनके फैशन सेंस की कायल है।