दतिया। फायलेरिया रोग की जांच हेतु दतिया शहर के छल्लापुरा और इमलीपुरा में मलेरिया टीम ने नाईट ब्लड सर्वे किया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने ब$डे उत्साह के साथ रक्तपट्टी निर्माण करने में मलेरिया टीम को सहयोग प्रदान किया। बनाई गई दो टीम ने दोनों क्षेत्रों में दो दिवस में ५०० स्लाईडें तैयार की। जिनका स्टेन कर फायलेरिया कीटाणुओं की पहचान के लिए परीक्षण किया जा रहा है। टीम में शामिल मलेरिया इंस्पेक्टर चंदन सिंह दादौरिया ने लोगों को समझाया कि इस रोग कीटाणु रात को ही शरीर में सक्रिय होते हैं और रक्त में शरीर की ऊपर सतह पर सक्रिय रहते हैं। इसी वजह से हमें इस रोग को पहचानने के लिए रात के समय ही रक्तपट्टी का निर्माण करना होता है। रक्तपट्टी निर्माण करने वाली टीम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हेमन्त गौतम सहित अजय, दीपक, मिस्टर, धनीराम, कार्तिक सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।